Featured जम्मू कश्मीर

Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा में LoC के पास 2 आतंकियों को मार गिराया, सर्च ऑपरेशन जारी

two-terrorists-killed-in kupwara Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा से लगी नियंत्रण रेखा (LoC) के पास सुरक्षाबलों और पुलिस के साझा ऑपरेशन में दो आतंकियों (terrorists) को मुठभेड़ में मार गिराया गया है। दरअसल सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता इनपुट मिला था। इसके बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी की, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कुपवाड़ा जिले के डोबनार मचल इलाके में पड़ने वाली नियंत्रण रेखा के पास अभियान में आतंकी मारे गए। फिलहाल सेना का इलाके में तलाशी अभियान जारी है। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है कि आतंकियों (terrorists) ने हाल ही में घुसपैठ की हो। ये भी पढ़ें..Cyclone Biporjoy: चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ हुआ उग्र, सौराष्ट्र-कच्छ में ऑरेंज अलर्ट जारी आपको बता दें कि इससे पहले बांदीपोरा पुलिस ने 13 राष्ट्रीय राइफल्स और 45 बीएम सीआरपीएफ के साथ संयुक्त अभियान में बहराबाद हाजिन इलाके से लश्कर तैयबा के एक आतंकी सहयोगी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से दो चाइनीज हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं। आर्म्स एक्ट और यूएपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार (13 जून) को यह जानकारी दी। इससे पहले रविवार (11 जून) को श्रीनगर स्थित 15वीं कोर या चिनार कॉर्प्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला ने कहा कि सुरक्षा बलों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि नियंत्रण रेखा के पार बैठे लोग परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। सीमा पर बैठे लोगो नापाक साजिश रचने में व्यस्त है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)