जम्मू-कश्मीर और अमरनाथ यात्रा को लेकर अमित शाह की उच्चस्तरीय बैठक

0
42
amit-ahah-high-level-meeting

Jammu-Kashmir Terror Attack, नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) को लेकर रविवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) हाई लेवल मीटिंग करेंगे। दरअसल, जम्मू-कश्मीर के चार अलग-अलग हिस्सों में हाल ही में हुई आतंकी घटनाओं और 29 जून से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह की यह अहम बैठक है, जिसमें वह सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

दिल्ली में होगी हाई लेवल मीटिंग

नॉर्थ ब्लॉक में आयोजित इस उच्च स्तरीय बैठक (High Level Meeting) में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना प्रमुख मनोनीत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला, खुफिया ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक आरआर स्वैन, सीआरपीएफ के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह, और अन्य शीर्ष सुरक्षा अधिकारी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ेंः- उत्तराखंड में सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, रुद्रप्रयाग रवाना हुई अधिकारियों की टीम

इससे पहले शुक्रवार (14 जून) को अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी में गृह मंत्रालय (एमएचए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। इसके बाद उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा जारी रखने के लिए 16 जून को एक और विस्तृत बैठक निर्धारित की। यह बैठक जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमलों के मद्देनजर आयोजित की गई थी, जिसने केंद्र शासित प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर चिंताएँ पैदा कर दी हैं।

जम्मू-कश्मीर के चार इलाकों में हुए थे आतंकी हमले

उल्लेखनीय है कि चार दिनों में जम्मू-कश्मीर के रियासी, कठुआ और डोडा जिलों में चार जगहों पर आतंकियों ने हमला किया। इन हमलों में 9 तीर्थयात्री और एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए। जबकि सात सुरक्षाकर्मियों समेत कई अन्य घायल हो गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)