Monday, October 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeजम्मू कश्मीरAkhnoor Encounter: अखनूर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुबह सेना की एंबुलेंस...

Akhnoor Encounter: अखनूर मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, सुबह सेना की एंबुलेंस पर की थी फायरिंग

Akhnoor Encounter: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सोमवार को सुरक्षा बलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया सुबह 7:26 बजे इन आतंकियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास भट्टल इलाके में सेना की एंबुलेंस पर फायरिंग की। हालांकि इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और तीन आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षा बलों ने फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा है।

Akhnoor Encounter: सुबह सेना की एंबुलेंस पर किया था हमला

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करीब सात बजे तीन आतंकियों ने सेना की एंबुलेंस पर हमला किया। अखनूर के बट्टल गांव में शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर फायरिंग की। इसके बाद इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकी मारे गए हैं। आतंकियों के शवों के साथ हथियार और गोलाबारूद भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ेंः- Bulandshahr Encounter: बुलंदशहर में डेढ़ लाख का इनामी बदमाश राजेश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

घुसपैठ कर भारतीय सीमा में हुए दाखिल हुए

बताया जा रहा है कि आतंकियों ने रात के अंधेरे में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने शिव मंदिर में शरण ली थी। तीनों आतंकी सेना की वर्दी में थे और हथियारों से लैस थे। माना जा रहा है कि आतंकी सीमा पार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे। सोमवार सुबह करीब साढ़े छह बजे जब गांव के तीन बच्चे रोजाना की तरह शिव मंदिर में माथा टेकने के बाद ट्यूशन पढ़ने जा रहे थे तो मंदिर में छिपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया।

आतंकियों ने बच्चों से फोन मांगा तो बच्चों ने मना कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है, जिस पर आतंकियों ने उनके साथ मारपीट की। इसके बाद उनमें से एक ने उन पर बंदूक तान दी और मंदिर से भाग जाने को कहा। ट्यूशन सेंटर चलाने वाले एक मास्टर ने भी इन तीनों आतंकियों को देखा। उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। आतंकियों को देखा तो वह वापस चला गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें