Home जम्मू कश्मीर श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, मारा गया इखलाक कांस्टेबल...

श्रीनगर मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी ढेर, मारा गया इखलाक कांस्टेबल की हत्या में था शामिल

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शनिवार सुबह आतंकियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के दो आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की पहचान इखलाक हज्जाम और आदिल डार निवासी मंगलपोरा पुलवामा के रूप में हुई है। आतंकी इखलाक हज्जाम अनंतनाग जिले के हसनपोरा इलाके में पुलिसकर्मी अली मोहम्मद पर हुए आतंकी हमले में शामिल था, जिसमें कांस्टेबल शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक ट्वीट में पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर क्षेत्र विजय कुमार का हवाला देते हुए कहा, “आतंकवादी संगठन लश्कर/टीआरएफ के दो आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया।

ये भी पढ़ें..जस्टिन लैंगर ने कोच पद से दिया इस्तीफा, पोटिंग बोले- आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए दुखद दिन

बता दें कि हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या आतंकियों ने 29 जनवरी को उस समय की जब वे बिजबिहाड़ा अनंतनाग स्थित हसनपोरा तबाला से अपने घर लौट रहे थे। आईजीपी विजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आतंकवादियों को मारने से पहले कई बार आत्मसमर्पण का मौका दिया गया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इनकार कर दिया। मारे गए आतंकवादियों से हथियार भी बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह जिले के जकूरा इलाके में पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से आतंकियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया। सुरक्षाबल के जवान जैसे ही आतंकियों के छिपने के ठिकाने के नजदीक पहुंचे, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। जवानों ने इस दौरान दो आतंकियों को मार गिराया। आतंकियों के शव के साथ दो पिस्तौल तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद किये गए हैं। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान समाप्त कर दिया है।

दरअसल जम्मू कश्मीर में आतंकियो के खिलाफ चल रहा अभियान तेजी से जारी है ताकि घाटी में शांति व्यवस्था बनी रह सके। हाल ही में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को निरस्त करने के बाद अब तक 439 आतंकवादी ढेर किए जा चुके हैं। इस समयावधि में केंद्र शासित प्रदेश में 541 आतंकवादी घटनाएं दर्ज की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version