Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

मुठभेड़

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को एक मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि एक आतंकवादी मार गया। जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की एक संयुक्त टीम ने चेरमार्ग जैनापोरा इलाके की घेराबंदी की और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें..विटामिन ई कैप्सूल के असर को देख रह जायेंगी हैरान, जानें इसके फायदे

जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी उन्होंने बचाव में गोलीबारी की। इसी के साथ दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। गोली लगने से घायल हुए आरआर बटालियन के दो जवानों को अस्पताल ले जाया गया जहां बाद में उन्हें बचाया नहीं जा सका। अभी तक मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है।

बता दें कि इससे पहले फरवरी के पहले हफ्ते में जम्मू-कश्मीर के शोपियां के नदीगाम इलाके में मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। आतंकवादी की पहचान शोपियां के बोंगम निवासी उमर इशफाक मलिक के रूप में हुई थी। वह पिछले साल नवंबर 2021 में आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ था। जनवरी में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग मुठभेड़ों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्‍कर ए तैयबा के पांच आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों में जैश का कमांडर भी शामिल था। मुठभेड़ पुलवामा और बडगाम जिलों में आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)