Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीर : शोपियां मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, अनंतनाग में मुठभेड़ जारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ शनिवार रात हुई, जिसमें तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद पुलिस ने इस ऑपरेशन का पूरा होना बताया। दूसरी ओर, अनंतनाग में आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है, वहीं भी दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

कश्मीर जोन पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार, दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के हादीपुरा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चालाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकियों ने गोलियां चलाई शुरू कर दी। वहां सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी ढेर हो गये।

उधर, अनंतनाग जिले में भी आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही है। यहां बिजबेहरा इलाके के सेमथान में भी आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी एवं तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई।

यह भी पढ़ेंः-एससी-एसटी, अल्पसंख्यक छात्रों को छात्रवृत्ति देने में योगी सरकार ने बनाया रिकाॅर्ड

इससे पहले गुरुवार और शुक्रवार को दो ऑपरेशन(शोपियां और त्राल) में सुरक्षाबलों ने सात आतंकियों का खात्मा किया था। त्राल में गजवा-तुल-हिंद(आइजीएच) का सरगना इम्तियाज शाह भी मारा गया था। इम्तियाज घाटी में अंसार गजवा-तुल-हिंद का सरगना था। बुरहान कोका के मारे जाने के बाद से यह आइजीएच की कमान संभाल रहा था। उसे अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इम्तियाज जुलाई 2019 से सक्रिय था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें