Saturday, November 9, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरः सरपंच की हत्या में शामिल हिजबुल आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीरः सरपंच की हत्या में शामिल हिजबुल आतंकियों के तीन सहयोगी गिरफ्तार

सुरक्षाबलों

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक सरपंच की हाल में हुई हत्या में शामिल तीन आतंकियों के सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलगाम पुलिस ने हाल ही में सरपंच शब्बीर अहमद मीर की हत्या में शामिल प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के मॉड्यूल का भंडाफोड़ करके तीन सक्रिय आतंकियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनसे 02 पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।

ये भी पढ़ें..Punjab: 16 मार्च को होगा शपथ ग्रहण, भगवंत मान के जीवन में 16 की संख्या का है खास महत्व

प्रवक्ता ने बताया कि अपराध को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए वाहन को भी जब्त किया गया है। जांच के दौरान पता चला कि सरपंच की हत्या हिजबुल मुजाहिदीन आतंकवादी मुश्ताक यातू ने हिजबुल चीफ आतंकवादी फारूक नल्ली के निर्देश पर की थी। पुलिस के अनुसार मीर को शुक्रवार शाम कुलगाम के औदौरा इलाके में आतंकियों ने गोली मार दी थी। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था। पुलिस तीनों आतंकियों के सहयोगियों से पूछताछ आगे की पूछताछ कर रही है।

इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक आतंकवादियों को परिवहन समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराता था। 12 मार्च को भी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ों के दौरान जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक पाकिस्तानी कमांडर सहित चार आतंकवादी मारे गए थे। वहीं एक को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ कश्मीर घाटी के पुलवामा, गांदरबल और कुपवाड़ा जिलों में हुई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें