Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः सुरनकोट में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद

जम्मूः पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के नबना गांव में सुरक्षा बलों ने बुधवार को एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ करके बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। मिली जानकारी के मुताबिक सुरनकोट तहसील के नबना गांव में संदिग्ध गतिविधियों की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ें..63 की उम्र में एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने लगाए पुश-अप्स, वीडियो देख फैंस के छूटे पसीनें

अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक आतंकी ठिकाने को ढूंढ निकाला। अधिकारी ने बताया कि इस ठिकाने से दो राइफल, छह मैगजीन, 69 राउंड और एक मैगजीन के साथ एक पिस्तौल और पांच हथगोले बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि अभियान के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया। क्षेत्र में तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।

अधिकारियों ने बताया लगभग 160 आतंकवादी नियंत्रण रेखा के पार मौजूद हैं- जिनमें पीर पांचाल के उत्तर में 130 और पीर पांचाल के दक्षिण में 30 आतंकवादी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हमारे आंकड़ों के अनुसार, 82 पाकिस्तानी आतंकवादी और 53 स्थानीय आतंकवादी भीतरी इलाकों में सक्रिय हैं, जबकि चिंता का विषय उन 170 अन्य आतंकियों की आपराधिक गतिविधियां हैं, जिनकी पहचान नहीं हो सकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)