Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरः BSF के काफिले पर फिर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

जम्मू-कश्मीरः BSF के काफिले पर फिर आतंकी हमला, मुठभेड़ जारी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने गुरुवार को BSF के काफिले पर हमला कर दिया। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर रखा है।

ये भी पढ़ें..जानिए जम्मू-कश्मीर में जमीन क्यों नहीं खरीद रहे लोग, दो साल में बिके सिर्फ दो प्लॉट

तीन आतंकी होने की आशंका

मिली जानकारी के मुताबिक ये हमला दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में मालपोरा काजीगुंड के पास श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर हुआ। हालांकि इस हमले में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। हमले के बाद BSF जवानों ने आतंकियों को घेर रखा है और दोनों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं तीन आतंकियों के फंसे होने की बात सामने आ रही है।

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया है कि कुलगाम में BSF के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया है। कोई हताहत नहीं हुआ है। लेकिन सुरक्षाबलों ने आतंकियों घेर लिया है। इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। मौके पर पुलिस, सीआरपीएफ और आर्मी के सीनियर अधिकारी पहुंच गए हैं।

पिछले दिनों भी CRPF पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों पर आतंकियों का ये कोई पहला हमला नहीं है दो दिन पहले भी यानी 10 अगस्त को CRPF की पार्टी पर हमला हुआ था। आतंकियों के इस हमले में CRPF का एक जवान गंभीर रुप से घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें