Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu and Kashmir : मेंढर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का सफल...

Jammu and Kashmir : मेंढर में सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का सफल ट्रायल

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के मेंढर इलाके में सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा का गुरुवार को सफल ट्रायल किया गया। ट्रायल ओपी हिल स्टेडियम और चिल्ड्रन पार्क स्थान पर किया गया, जिसमें मेंढर के एसडीएम इमरान राशिद, तहसीलदार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Jammu and Kashmir : जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

मेंढर के एसडीएम इमरान राशिद ने कहा कि आम जनता और आपातकालीन स्थितियों में इस्तेमाल के लिए जल्द ही यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। सरकार द्वारा यह सेवा सब्सिडी पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे इलाके के लोगों को हवाई परिवहन की सुविधा मिलेगी।

उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल के दौरान टीम ने हेलीपैड और अन्य तकनीकी जरूरतों का निरीक्षण किया। टीम ने कुछ सुधार की जरूरत जताई, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से इलाके में विकास के नए अवसर खुलेंगे। लोगों की परिवहन संबंधी समस्याएं दूर होंगी।

ये भी पढ़ेंः- Jodhpur: महिला ने कारोबारी से की इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर ऐसे ऐंठ लिए 7 लाख रुपए

Jammu and Kashmir : गृह मंत्रालय ने दी मंजूरी

बता दें कि पिछले साल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जम्मू-मेंढर-जम्मू के साथ जम्मू-पुंछ-मेंढर के लिए सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवा को मंजूरी दी थी। यह जानकारी नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव मोहम्मद एजाज असद ने दी थी। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी का हवाला देते हुए उन्होंने कहा था कि मंत्रालय ने जम्मू-पुंछ-मेंढर के नए रूट पर सब्सिडी वाली हेलीकॉप्टर सेवाएं संचालित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें जम्मू-मेंढर-जम्मू का अतिरिक्त विकल्प भी शामिल है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें