प्रदेश देश Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीरः शोपियां मुठभेड़ में एक आंतकी ढेर, अभी भी दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी

शोपियांः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच शनिवार दोपहर से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि किलबल इलाके में अभी भी दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी हैं। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी।

ये भी पढ़ें..रिमझिम बारिश के बीच कैराना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, घर-घर जाकर किया जनसंपर्क

शोपियां पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जैपोरा किलबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने सेना व सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल के साथ मिलकर क्षेत्र में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का दल जब उस मकान के नजदीक पहुंचा, जहां आतंकी छिपे हुए थे, उसी समय आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने के साथ ही आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई जारी रखी। जारी मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल क्षेत्र में मौजूद दो और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए मुठभेड़ जारी है।

गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते श्रीनगर में सुरक्षा कोर ग्रुप की अहम बैठक हुई। इसमें सुरक्षा समीक्षा और वर्ष 2022 के लिए आतंकी विरोधी गतिविधियों से निपटने के लिए रणनीति तैयार करने को लेकर चर्चा हुई। श्रीनगर स्थित सेना के 15 कोर मुख्यालय में शुक्रवार को कोर ग्रुप की बैठक में आतंक विरोधी ऑपरेशन में तेजी, सीमा पार से होने वाली गतिविधियों पर कड़ा प्रहार और नार्को टेरर और टेरर फंडिंग पर राणनीति तैयार की गई। बैठक में हाइब्रिड आतंकवादियों को लेकर भी चर्चा की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)