जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सेना को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

0
41

कुलगामाः दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों (terrorist) और सेना के बीच गुरुवार देर रात से चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बडी सफलता मिली है। काजीगुंड में जम्मू-श्रीनगर हाईवे के पास एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकवादी (terrorist) अभी भी एक इमारत में छिपे हुए हैं। फिलहाल सेना ने इस इमारत को चारों ओर से घेर रखा है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के दो जवान और दो नागरिक घायल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें..भाजपा नेता के घर पर आतंकी हमला, पांच घायल

वहीं कश्मीर पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से ट्वीट कर कहा गया कि, “अब तक एक आतंकवादी मारा गया। इमारत की पूरी तलाशी अभी बाकी है।” इससे पहले पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे बताया कि कुलगाम के मालपोरा मीर बाजार इलाके के पास श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीएसएफ के काफिले पर आतंकियों (terrorist) ने फायरिंग की।

अभी भी एक इमारत में छिपे है आतंकी

हालांकि, पुलिस और सुरक्षाबलों की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) ने जवाबी कार्रवाई की। पुलिस और सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी। इसके अलावा संयुक्त दल ने सुनिश्चित किया कि आतंकवादियों (terrorist) को मौके से भागने का कोई मौका न दिया जाए। हालांकि आतंकवादी पास की एक इमारत में शरण लेने में सफल रहे। छिपे हुए आतंकवादियों ने पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है।

ये भी पढ़ें…NIA ने जम्मू-कश्मीर में कई ठिकानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)