Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर: NIA ने कई स्थानों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बुधवार को कश्मीर घाटी के कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी कश्मीर घाटी में आतंकी साजिश रचने व अल्पसंख्यकों व बाहरी राज्यों के मजदूरों को बार-बार निशाना बनाने को लेकर की गई है। माना जा रहा है कि जिन लोगों के घरों या फिर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर ये छापे मारे गए हैं उनका कथित तौर पर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बदर सहित अन्यों से किसी न किसी प्रकार के संबंध हैं।

बता दें कि इससे पहले 10 अक्तूबर को भी NIA ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापा मारा था। एनआईए ने कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में यह छापेमारी की थी। इस दौरान वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े कुछ लोगों को गिरफ्तार करने के साथ ही टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी छापा मारा गया था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी संबंधी गतिविधियों के मामले में 12 अक्टूबर को भी 16 जगहों पर छापेमारी की थी।

NIA ने यह छापा लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी), जैश-ए-मोहम्मद (जेएम), हिज्ब-उल-मुजाहिदीन (एचएम), अल बद्र, द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ), पीपल अगेंस्ट फासिस्ट फोर्सेज (पीएएफएफ), मुजाहिदीन गजवतुल हिंद (एमजीएच) समेत विभिन्न आतंकी संगठनों की साजिशों का पर्दाफाश करने के लिए मारा था। एनआई आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए लगातार कश्मीर घाटी में छापेमारी कर रही है।

10 अक्टूबर को भी 16 जगहों पर मारा था छापा

इससे पहले 10 अक्तूबर यानी रविवार को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर छापा मारा था। एनआईए ने कुलगाम, बारामुला, श्रीनगर, अनंतनाग में कार्रवाई की थी। जानकारी के अनुसार, वॉयस ऑफ हिंद पत्रिका से जुड़े मामलों में यह कार्रवाई की गई है। टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) के कमांडर सज्जाद गुल के घर पर भी अधिकारियों ने छापा मारा। 'वॉयस ऑफ हिंद' पत्रिका (जिसका मकसद युवाओं को उकसाना और कट्टरपंथी बनाना है) के प्रकाशन और आईईडी की बरामदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर में 16 जगहों पर कार्रवाई हुई। जिसमें एजाज अहमद टाक पुत्र गुलाम मोहम्मद टाक, मुदासिर अहमद अहंगर पुत्र गुलाम मोहिउद्दीन अहंगर, नसीर मंजूर मीर पुत्र मंज़ूर अहमद मीर और जुनैद हुसैन खान पुत्र मोहम्मद हुसैन खान को अचबल थाने ले जाया गया और उनसे पूछताछ की गई।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)