Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJammu Kashmir: 30 मिनट के अंदर दो बम धमाकों से दहला नरवाल,...

Jammu Kashmir: 30 मिनट के अंदर दो बम धमाकों से दहला नरवाल, कई घायल

जम्मू: गणतंत्र दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाके नरवाल (narwhal blast) में शनिवार को एक के बाद एक दो रहस्यमयी बम धमाकों से दहशत फैल गई। इस बम विस्फोट में करीब 7 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जीएमसी जम्मू में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इन धमाकों में घायल हुए लोगों की पहचान सोहेल कुमार (35) पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी उस्ताद मोहल्ला जम्मू, सुशील कुमार (26) पुत्र रमेश कुमार निवासी प्रेम नगर डोडा, विशप प्रताप (25) पुत्र विशप के रूप में हुई है। बाबू सिंह निवासी कनचक जम्मू, विनोद कुमार (52) पुत्र काकू राम निवासी चक बख्तावर आरएस पुरा, अरुण कुमार (25) निवासी कासिम नगर बावे, अमित कुमार (40) पुत्र गुलशन कुमार निवासी /ओ बहू फोर्ड जम्मू और राजेश कुमार (35) पुत्र दर्शन लाल निवासी बावे जम्मू।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान का लोगो किया जारी, भाजपा सरकार के खिलाफ बनाई ये रणनीति

एक अधिकारी ने बताया कि नरवाल (narwal blast) में ट्रांसपोर्ट नगर बस यार्ड के पास शनिवार सुबह एक के बाद एक दो विस्फोट हुए। उन्होंने कहा कि दोहरे विस्फोट में सात लोग घायल हो गए और उन्हें जीएमसी अस्पताल ले जाया गया। जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने घटना की पुष्टि की और कहा कि विस्फोटों में सात लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ता और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंच गये हैं।

अधिकारी ने कहा कि विस्फोट (narwal blast) की प्रकृति का अभी पता नहीं चला है और मामले की जांच की जा रही है। इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और जम्मू की ओर जाने वाले विभिन्न मार्गों पर विशेष नाके भी बनाए गए हैं। बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।

गौरतलब है कि ये बम धमाके जम्मू-कश्मीर में उस वक्त हुए जब राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं। फिलहाल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा जम्मू से गुजर रही है। जिस इलाकों ये धमाके हुए है वह ट्रकों के हब के रूप में जाना जाता है। उधर धमाके की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों के जवानों ने चेकिंग अभियान शुरु कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें