Sunday, January 19, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरKulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान...

Kulgam Encounter: कुलगाम मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, सेना के तीन जवान घायल

Kulgam Encounter , श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सेना ने अब तक दो आतंकियों को मार गिराया है। जबकि तीन जवान और एक अधिकारी घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को श्रीनगर के बेस अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

तीन जवान घायल

मिली जानकारी के मुताबिक खुफिया जानकारी के आधार पर आज आदिगाम में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर ने संयुक्त अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। फायरिंग में सेना के तीन जवान और जेकेपी के एक एएसपी रैंक के अधिकारी घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएसपी कुलगाम भी घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत स्थिर है। कुलगाम मुठभेड़ पर कश्मीर के आईजीपी वीके बिरदी ने कहा कि “कल देर रात सुरक्षाबलों को आदिगाम इलाके में आतंकियों की गतिविधि की सूचना मिली थी। जब सुरक्षाबल वहां पहुंचे तो उन पर फायरिंग की गई।

ये भी पढ़ेंः- Rajasthan News: सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर निकली भर्ती, ये उम्मीदवार कर सकते है आवेदन

चुनाव को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आगामी चरण के चुनाव के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं। उत्तरी कश्मीर के 5 जिलों में चुनाव होंगे। सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं…”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें