Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों ( terrorists) के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है, इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। कई और आतंकियों के फंसे होने की आशंका है।
Kulgam Encounter: इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
जानकारी के मुताबिक, इलाके में आतंकियों ( terrorists) के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन चलाया। हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी है।
बताया गया कि आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया इनपुट के आधार पर भारतीय सेना ने कुलगाम में संयुक्त अभियान चलाया। संदिग्ध गतिविधि देखी गई। आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसके जवाब में सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें 5 आतंकी मारे गए है। इलाके में फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है।
Kulgam Encounter: कश्मीर में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियान जारी
बता दें कि हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिसमें कई आतंकी और उनके कमांडर मारे गए हैं। इस दौरान सुरक्षा बल के जवान भी घायल हुए हैं। चिंता की बात यह है कि आतंकी गतिविधियां अब जम्मू-कश्मीर के उन इलाकों में फैल रही हैं, जो अब तक ऐसी घटनाओं से मुक्त थे, जैसे कश्मीर में श्रीनगर और जम्मू में चिनाब घाटी, उधमपुर और कठुआ इलाके।
ये भी पढ़ेंः- Sukma Encounter: सुकमा मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को किया ढेर
कश्मीर (Jammu and Kashmir) में लगातार आतंकवाद विरोधी अभियानों ने आतंकियों को पहाड़ों और उन इलाकों में धकेल दिया है, जो आतंकवाद से मुक्त थे, जहां वे छिपते हैं। सूत्रों का कहना है कि बढ़ते आतंकवाद और आतंकियों द्वारा अत्याधुनिक हथियारों के इस्तेमाल से खतरा बढ़ गया है। लगातार हो रहे हमलों की वजह से राजनीतिक आलोचना, सुरक्षा उपायों को मजबूत करने की मांग और लोगों की चिंता बढ़ गई है। पिछले कुछ सालों में कश्मीर घाटी को जम्मू से अलग करने वाले पीर पंजाल इलाके में आतंकवाद में उछाल आया है।