Friday, November 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरपुलवामा में जवानों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, तीन जख्मी

पुलवामा में जवानों पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, तीन जख्मी

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे है। इस बीच पुलवामा जिले में आतंकियों ने पुलिस के वाहन को निशाना बनाकर ग्रेनेड हमला कर दिया। इस हमले में तीन स्थानीय लोग घायल हो गए। आतंकियों ने मंगलवार दोपहर पुलवामा चौक के अंतर्गत शहीद पार्क के पास वारदात को अंजाम दिया। हालांकि आतंकियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क के किनारे गिरकर फट गया। इस हमले में मौके पर मौजूद तीन लोग घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..बसपा से टिकट कटते ही मुख्तार अंसारी को मिलने लगे छोटे दलों में चुनाव लड़ने के ऑफर

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घायलों में से दो की पहचान जितेंद्र कुमार निवासी बिहार और अजहर खुर्शीद निवासी डालीपोरा पुलवामा के रूप में हुई है जबकि एक घायल व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गए और पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

डीजीपी ने कहा कई आतंकियों का हो चुका सफाया

डीजीपी दिलबाग सिंह के अनुसार श्रीनगर में दर्जन से अधिक ऐसे माड्यूल थे जो पिस्तौल से हत्याओं को अंजाम देते थे, उनका सफाया किया जा चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि जब जब पुरानी टीम का सफाया होता है तो नई टीम उनकी जगह लेने की कोशिश करती है। दिलबाग सिंह ने कहा कि नई टीम की भी पहचान लगभग हो चुकी है और जल्द इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी का भी मारा जाना सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चिंता का विषय है। पुलिस द्वारा ऐसे लोगों को राडार पर रखा गया है।

नहीं थम रहे हमले

गौरतलब है कि कश्मीर में हाल के दिनों में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में तेजी आई है। पिछले सप्ताह शहर के चनापोरा इलाके में एक ग्रेनेड हमले में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए थे। इसी बीच सोमवार को श्रीनगर-बारामूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर बेमिना के पास से सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी ने आतंकवादियों द्वारा सीमेंट की बोरी में मार्ग के बीचो-बीच रखे गए छह ग्रेनेड का पता लगाया और उन्हें निष्क्रिय कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें