देश Featured जम्मू कश्मीर टॉप न्यूज़

सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में लिया 5 जवानों की शहादत का बदला, मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर

Srinagar: The terrorist killed in a gunfight with the security forces in the Hajin area of Jammu and Kashmir' Bandipora district has been identified as a Lashkar-e-Taiba member, officials said on Monday, October 11, 2021. (Photo: Nisar Malik /IANS)
श्रीनगर

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने पांच जवानों की शहादत का बदला लेते हुए शोपियां में आज मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया । इनमें से एक आतंकी की पहचान गांदरबल के मुख्तार शाह के रूप में हुई है, जिसने बिहार के एक रेहड़ी वाले वीरेंद्र पासवान की हत्या कर दी थी। कश्मीर के आलाधिकारियों ने बताया है कि शोपियां मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के हैं। हालांकि दो आतंकियों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया है कि इन आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..उत्पादकता वृद्धि के साथ किसानों की आय बढ़ा रही सरकारः कृषि मंत्री तोमर

सोमवार शाम को सुरक्षाबलों को गुप्त सूचना मिली कि शोपियां जिले के तुलरान ईमाम साहिब क्षेत्र में दो से तीन आतंकी मौजूद हैं। सूचना मिलते ही जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने तुलरान ईमाम साहिब इलाके को पूरी तरह से घेर लिया और आने-जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया गया। कम से कम तीन घंटे आत्मसम्पर्ण के लिए मनाने के बाद अब आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया। यह जानकारी डीजीपी दिलबाग सिंह ने दी है।

अतंगनाग और बांदीपुरा में मारे गए थे दो आतंकी

बता दें कि सोमवार को अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे। हालांकि इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। वहीं कल पुंछ के इलाके में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की थी। जिसके बाद शुरु हुई सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें सेना के एक JCO और 4 जवान शहीद हो गए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)