Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरः राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के...

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, दो दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका

आतंकियों

राजौरी: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में डोरीमान इलाके में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। फिलहाल सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। रविवार सुबह सुरक्षाबलों को राजौरी जिले के डोरीमान इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली। जिसके बाद सेना ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राजौरी जिला के करीब छह गांवों में रविवार सुबह तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान डोरीमान के जंगलों में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी थी। अभी किसी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें.. 9/11 हमला : अपहृत यूए फ्लाइट-93 के निशाने पर थीं अमेरिका की अन्य महत्वपूर्ण इमारतें

पुलवामा के मलिकपोरा में भी सेना ने की घेरा बंदी

वहीं एक सेना के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने भी आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी गोलाबारी की पुष्टि की है। हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर अभी तक कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि एक से दो आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। उधर पुलवामा जिले के मलिकपोरा में भी सेना की 55-आरआर,CRPF और एसओजी की संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया है। यहां भी पुलिस को आतंकी गतिविधि की सूचना मिली थी। जिसके बाद इलाके की घेराबंदी की गई। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें