Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यJammu and Kashmir Elections 2024: उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा की...

Jammu and Kashmir Elections 2024: उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा की बड़ी बैठक

Jammu and Kashmir Elections 2024 , नई दिल्लीः जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन को लेकर भाजपा में शीर्ष स्तर पर मंथन का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के चुनाव प्रभारी बनाए गए राम माधव भी सक्रिय हो गए हैं।

अमित शाह ने की लंबी बैठक

राम माधव ने शुक्रवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके आवास पर लंबी बैठक की। सूत्रों के मुताबिक कई घंटों तक चली इस बैठक के दौरान जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक हालात, राजनीतिक समीकरण, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और चुनाव के बाद बनने वाले हालात पर विस्तार से चर्चा की गई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर प्रदेश संगठन महासचिव अशोक कौल भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान ने उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा के लिए आज शाम 4 बजे बड़ी बैठक बुलाई है। शाम को होने वाली बड़ी बैठक में जम्मू-कश्मीर के दोनों चुनाव प्रभारी राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी, प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना और प्रदेश संगठन महासचिव अशोक कौल सहित जम्मू-कश्मीर भाजपा कोर ग्रुप के अन्य महत्वपूर्ण नेता मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ेंः- राहुल गांधी ने पालतू कुत्ते ‘नूरी’के साथ शेयर की अपनी मां सोनिया गांधी की तस्वीर

अंतिम मोहर लगनी बांकी

आज शाम होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर की विधानसभा सीटों में से प्रत्येक सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा कर अंतिम सूची तैयार करने का प्रयास किया जाएगा। यह सूची रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम मंजूरी के लिए रखी जाएगी।

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों होंगे चुनाव

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य की जिन 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना है, उनके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। वहीं, दूसरे चरण के तहत जिन 26 सीटों पर 25 सितंबर को मतदान होना है, उनके लिए नामांकन की अंतिम तिथि पांच सितंबर है। राज्य की जिन 40 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत एक अक्टूबर को मतदान होना है, उनके लिए नामांकन की अंतिम तिथि 12 सितंबर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें