Article 370: भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू-कश्मीर के खौड़ बाजार में नेशनल कांफ्रेंस के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। साथ ही मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी का पुतला फूंका और नारेबाजी की। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय में एकत्रित हुए तथा विरोध रैली निकाली तथा खौड़ चौक पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का पुतला फूंका तथा उमर सरकार हाय हाय के नारे लगाए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने छंब के नवनियुक्त मंत्री सतीश शर्मा के खिलाफ भी नारे लगाए तथा कहा कि खौड़ की जनता ने उन पर भरोसा कर उन्हें जिताकर विधानसभा में भेजा था, लेकिन वह छंब के जय चंद निकले। जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि उमर सरकार ने पाकिस्तान में बैठे अपने आका को खुश करने के लिए विधानसभा में यह प्रस्ताव पारित किया है।
ये भी पढ़ेंः- सुरक्षा कर्मियों को बांटे गए मुख्यमंत्री के लिए आए समोसे, बिठाई गई CID जांच
नेकां पर जमकर किया हमला
राजीव शर्मा ने कहा कि नेकां जितने चाहे प्रस्ताव ला सकती है, लेकिन 370 बहाल नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि नेकां की सच्चाई सबके सामने आ गई है। इधर भाजपा ने 370 हटाकर कश्मीर में शांति लाई, वहीं दूसरी ओर उमर सरकार आतंकवाद फैलाना चाहती है और युवाओं के हाथों में पत्थर थमा देना चाहती है ताकि जम्मू कश्मीर अनसुलझा रहे और ये लोग अपनी सत्ता की रोटियां सेंकते रहें।
वहीं जिला प्रधान ने कहा कि एक तरफ पठानकोट से लेकर बसोहली तक लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जम्मू के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और छंब के सतीश शर्मा जयचंद का काम कर रहे हैं। इस मौके पर मंडल प्रधान स्वर्ण सिंह, पूर्व सरपंच गीता भाऊ, शारदा राजपूत, मनमोहन सिंह, युवा जिला प्रधान विकास शर्मा, रजत शर्मा, सुखदेव सिंह आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)