Home जम्मू कश्मीर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर के 4 सहयोगी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर के 4 सहयोगी गिरफ्तार

श्रीनगरः सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar) (एलईटी) के 4 सहयोगियों को गिरफ्तार किया और एक आतंकी मोड्यूल का भंडाफोड़ किया है। ये आतंकवादी सहयोगी जिलों में आतंकवादियों को लाॉजिस्टिक और परिवहन प्रदान कर रहे थे। विशिष्ट इनपुट पर सुरक्षा बलों ने बांदीपोरा के अष्टांगो गांव में एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया और इरफान अहमद भट, सज्जाद अहमद मीर और इरफान अहमद जान के रूप में पहचाने जाने वाले आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें..गर्मियों के मौसम में होने वाली समस्याओं से बचने को आजमायें पुराने नुख्शे

“बांदीपोरा जिले के राख हाजिन में एक ‘नाका’ (चेकपोस्ट) के दौरान, सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी सहयोगी, इरफान अजीज को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से एक चीनी ग्रेनेड बरामद किया।” ‘इरफान पाकिस्तान स्थित आतंकवादी, उमर लाला के संपर्क में था।’ उन्होंने कहा, “इरफान अपने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी के साथ हाजिन इलाके में आतंकी घटनाएं करने की योजना बना रहा था।” पुलिस सूत्रों ने कहा, “इन दोनों मामलों में बांदीपोरा और हाजिन पुलिस थानों ने अपराध का संज्ञान लिया है।”

इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना की 55 आरआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया था जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद हुआ था । पकड़े गए आतंकियों की पहचान जांदवाल निवासी ओवैस अल्ताफ, गुडुरा निवासी आकिब मंजूर और करीमाबाद पुलवामा निवासी वसीम अहमद पंडित के रूप में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version