Wednesday, March 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&K : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन...

J&K : कुपवाड़ा में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता, सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार बरामद

Jammu and Kashmir: भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कुपवाड़ा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान 2 पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजीन और अन्य गोला-बारूद बरामद किया गया। कुपवाड़ा के चन्नीपुरा पेन स्थित बांदी मोहल्ला में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया। यह ऑपरेशन खुफिया जानकारी के आधार पर किया गया।

Jammu and Kashmir: सर्च ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना की चिनार कोर ने इस ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा की। चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ऑपरेशन की जानकारी देते हुए लिखा, “ऑपरेशन बंदी, कुपवाड़ा। 14 फरवरी 2025 को विशेष खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा सामान्य क्षेत्र बंदी मोहल्ला, चन्नीपुरा पान, कुपवाड़ा में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान 2 पिस्तौल, 4 पिस्तौल मैगजीन और गोला-बारूद बरामद किया गया है। ऑपरेशन जारी है।”

ये भी पढ़ेंः- Manipur: राष्ट्रपति शासन पर वाम दलों हमलावर, बीजेपी को बताया फेल

हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद

इससे पहले 5 फरवरी को सुरक्षा बलों ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर के एक इलाके में एक संयुक्त अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया था। उरी सेक्टर के अंगनपथरी वन क्षेत्र में एक खोखले देवदार के पेड़ से हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया गया था। इसमें 3 एके-47 राइफल, 11 मैगजीन, 292 गोलियां, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), 9 यूबीजीएल ग्रेनेड और 2 हैंड ग्रेनेड थे।

इन हथियारों को कंबल में लपेट कर रखा गया था। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने खुफिया सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया था कि आतंकवादियों ने बारामूला के जंगलों में हथियारों का जखीरा छिपा रखा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें