Wednesday, November 6, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीरः तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

जम्मू-कश्मीरः तलाशी के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

पुलवामाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों द्वारा शुक्रवार सुबह चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार व गोलाबारूद बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने गांव में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते अभियान चलाया हुआ है। पुलवामा पुलिस को शुक्रवार सुबह अपने सूत्रों से तेलीगाम गांव में आतंकियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई।

ये भी पढ़ें..स्पेस में 90 दिन गुजारकर धरती पर वापस लौटे चीन के तीन अंतरिक्षयात्री

वहीं सूचना मिलते ही एसओजी के जवान, सेना और सीआरपीएफ के एक संयुक्त टीम ने गांव तथा इसके बाहरी इलाके में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान गांव के बाहर उन्हें एक गुप्त स्थान दिखाई दिया। स्थान को देखने पर सुरक्षाबलों को लगा कि यहां आतंकी हो सकते हैं। सुरक्षाबलों ने उस जगह तलाशी ली लेकिन वहां कोई आतंकी मौजूद नहीं था।

चार पिस्तौल, आठ मैगजीन समेत बरामद हुआ गोला बारूद

तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को एक स्थान से आतंकियों द्वारा छिपाई गई चार पिस्तौल, आठ मैगजीन, काफी संख्या में जिंदा राउंड तथा अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ। हथियारों को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षाबलों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। हथियार तथा अन्य गोला-बारूद मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाके में अपना तलाशी अभियान जारी रखा है। माना जा रहा है कि गांव के बाहरी इलाके, जहां से हथियार की बरामदगी हुई है, वहां आतंकियों की मौजूदगी की आशंका है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक तलाशी अभियान जारी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें