शोपियां में मुठभेड़ में 21 दिन पहले आतंकी बना मुजीब लोन ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

37

शोपियाः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों व आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी रेडवानी, कुलगाम निवासी मुजीब लोन ने नौ सितंबर को ही आतंकी संगठन का दामन थामा था और ठीक 21 दिन बाद मार गिराया गया। वह किस आतंकी संगठन से संबंधित है, अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। क्षेत्र में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा है।

ये भी पढ़ें..यूपी में कोरोना पर नियंत्रण से सामान्य हो रहा जनजीवन, 33 जिलों में एक भी एक्टिव केस नहीं

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार शुक्रवार तड़के जिला पुलिस के रखमा क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद सेना, सीआरपीएफ तथा एसओजी ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करते हुए आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। क्षेत्र में सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।बता दें कि शोपियां में ही आतंकियों ने 10 अगस्त को सीआरपीएफ की एक टीम पर हमला कर दिया था। शोपियां जिले के जैनापोरा गांव में आतंकियों ने अचानक सुरक्षाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी थी जिसमें एक जवान घायल हो गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)