उत्तर प्रदेश Featured

जलभराव की समस्या से जूझ रहे उरई के बाशिंदे, सभासद से लेकर जिम्मेदार अधिकारी तक नहीं दे रहे ध्यान

उरईः जालौन की उरई नगर पालिका के वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर में जलभराव की समस्या से इस वार्ड के वासी वर्षों से जूझ रहे हैं, जिससे यहां के लोगों का जीन नरक बना चुका है। इतना ही नहीं यहां के वासियों को गंदे पानी से निकलने पर मजबूर होने पड़ रहा है, मगर वार्ड मेंबर से लेकर अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं, जिससे वार्ड वासियों में काफी आक्रोश है।

ये भी पढ़ें..महिलाओं के लिए वरदान बना ग्राम सुराजी योजना, सब्जियों के उत्पादन से खुल रहे समृद्धि के द्वार

दरअसल हम हम बात कर रहे है उरई नगरपालिका के राठ रोड स्थित वार्ड नंबर 14 इंदिरा नगर की, जो पिछले 8 सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। यहां जलभराव की समस्या का अभी तक निदान नहीं हो सका है। दरअसल यहां पहले अटल पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन डलवाने के लिए खुदाई की गई थी। जिससे आस पास के इलाकों में पानी यहां भर गया। वहीं निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण यह पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। अब जलभराव यहां के बासिंदों के लिए समस्या बन चुका है। पानी निकासी की किसी प्रकार की व्यवस्था ना होने के कारण करीब 30 घरों जलभराव की समस्या जूझना पड़ रहा है।

जलभराव

इस समस्या का समाधान कराने के लिए वार्ड 14 के रहने वाली राजकुमारी, डॉक्टर जयकुमार, रोहित कुमार सोनी, पूरन सिंह वर्मा, नितिन कुमार, विक्की बाबा, हरकिशन, सर्वेश, वीरेंद्र सहित दर्जनों वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था, मगर अभी तक कोई भी समाधान नहीं किया गया। वार्ड वासियों का कहना है कि मकान के सामने पानी भरा रहता है, जिस कारण पानी मकानों के अंदर भी आ रहा है, जिससे घर से बाहर निकलने में भी समस्या हो रही है।

इतना ही नहीं आसपास जलभराव होने के कारण बदबू से बुरा हाल है, स्कूल जाने वाले बच्चों को कीचड़ युक्त पानी से निकलना पड़ता है। जब सर्दियों में यह हाल है तो बारिश होते ही यहां पर समस्या और विकराल हो जाती है, मगर कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है।

(रिपोर्ट-मयंक राजपूत, जालौन यूपी)