Jalaun: उरई की बेटी ने जीता मिस यूपी का अवॉर्ड, जिले में हुआ भव्य स्वागत

0
31

Shraddha won Miss UP Award

जालौन: उरई शहर की रहने वाली श्रद्धा बाजपेई ने मिस यूपी का अवॉर्ड जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। छोटे शहर से आने वाली श्रद्धा ने यह अवॉर्ड जीतकर अपना टैलेंट दिखाया है। मिस एंड मिसेज फ्लाई फेम इंडिया की ओर से नोएडा में एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धा बाजपेयी ने मिस यूपी का खिताब जीता है। इस प्रतियोगिता में 20 राज्यों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें उरई की रहने वाली श्रद्धा बाजपेई ने फर्स्ट रनरअप के तौर पर यह अवॉर्ड जीता है।

मुहल्ला सुशील नगर निवासी श्रद्धा की प्रारंभिक शिक्षा उरई से ही शुरू हुई। इसके बाद वह शिक्षा के लिए कानपुर चली गईं। श्रद्धा की मां पूनम बाजपेयी ने अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद की है। वहीं, पिता शिव कुमार बाजपेयी मुंबई में रहकर काम करते थे, इसलिए उन्होंने अपनी बेटी को आर्थिक रूप से पूरा समर्थन दिया। वहीं इस खिताब को जीतने के बाद उनका मनोबल ऊंचा है। श्रद्धा का कहना है कि आज की बेटियां हर क्षेत्र में अपना हुनर दिखा रही हैं। छोटे शहरों की लड़कियां आगे आ रही हैं और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। श्रद्धा ने बताया कि मेरी मां ने हर वक्त मेरा साथ दिया और फिर मैंने मॉडलिंग इंडस्ट्री को चुना।

यह भी पढ़ें-सास से लड़ाई के बाद बहू ने घुमाया रिश्तेदार को फोन, बता दी ये बात… परिजनों के उड़े होश

कॉलेज टाइम से ही मुझे मॉडलिंग के जरिए अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला और ट्रेनर आशी बग्गा ने इसमें मेरी काफी मदद की। इसके बाद मेरा पहला पोर्ट फोलियो शूट 2023 में फ्लाई फेम एजेंसी से हुआ। फिर इसी साल अक्टूबर महीने में मैं मिस यूपी अवॉर्ड में विजेता बनी, जिसमें मेरे ट्रेनर ने मुझे काफी मोटिवेट किया। वहीं, फ्लाई फेम ट्रेनर आशी बग्गा का कहना है कि लड़कियों को प्रेरित कर आगे बढ़ाना होगा। वहीं, जालौन की बेटी की इस खुशी के पल में सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने भी शिरकत की और उसका हौसला बढ़ाया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)