जालौन में मामूली विवाद पर भाई ने खोया आपा, ईंट मारकर की छोटे भाई की हत्या

0
194

जालौन: जनपद जालौन में निर्माणाधीन दीवार पर पानी डालने को लेकर दो भाइयों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी के बाद भाइयों में मारपीट हो गई। इस दौरान बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर ईंट मार दी। जिससे वह लहूलुहान हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों पक्ष में हुई जमकर मारपीट

मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला उमरारखेरा का है। जहां सोमवार की सुबह दौलत सिंह अपने निर्माणाधीन मकान की दीवार पर पानी डाल रहा था। इस दौरान पानी उसके बड़े भाई तुलसीदास के घर पर गिर गया। इसी को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। दोनों ही पक्षों के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए और कहासुनी के बाद उनके बीच मारपीट होने लगी। तभी बड़े भाई तुलसीदास ने वहां रखी एक ईंट अपने छोटे भाई दौलत के सिर में मार दी। जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा देख परिजनों में कोहराम मच गया।

ये भी पढ़ें-राजगढ़ में 3 नवविवाहितों सहित 4 महिलाओं ने लगाया उत्पीड़न का…

घटना पर एएसपी ने कही ये बात

सूचना पर पहुंचे एएसपी असीम चौधरी व कोतवाली पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर जाकर साक्ष्य एकत्रित किए और पड़ोसियों से घटना के बारे में पूछताछ की। मामले को लेकर एएसपी का कहना है कि दीवार पर पानी डालने को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर ईंट मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। मामले के मुख्य आरोपी सहित 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।

रिपोर्ट- मयंक राजपूत

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें