Punjab Grenade Attack: अमृतसर मंदिर पर ग्रेनेड हमले के एक दिन बाद रविवार सुबह जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला हुआ। हालांकि पंजाब पुलिस ने इस संबंध में आधिकारिक तौर पर कोई बयान नहीं दिया है। एक पाकिस्तानी डॉन के गिरोह ने एक वीडियो संदेश में इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले का कारण मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करना बताया जा रहा है।
Punjab Grenade Attack: मुस्लिम समुदाय पर की थी टिप्पणी
मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले जालंधर के रायपुर रसूलपुर में एक यूट्यूबर के घर पर रविवार सुबह करीब 4 बजे ग्रेनेड से हमला किया गया। ग्रेनेड की पिन बाहर निकली हुई थी। किसी कारण से उक्त ग्रेनेड फट नहीं पाया, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। मामले की सूचना मिलते ही जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रेनेड बरामद कर लिया है। दो लोग हमला करने आए थे। जिस व्यक्ति के घर पर यह ग्रेनेड फेंका गया वह हिंदू विचारधारा का व्यक्ति है।
पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने हमले की जिम्मेदारी
इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी गैंग ने एक वीडियो में कहा है कि जालंधर के रायपुर रसूलपुर में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया है। मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर यह हमला किया गया है। वीडियो में शहजाद भट्टी ने दावा किया है कि भारत के पंजाब के जालंधर में जो ग्रेनेड हमला हुआ है, वह मैंने ही किया है। यह इसलिए फेंका गया क्योंकि वह मेरे इस्लाम, मेरे खान काबा, मेरे पैगम्बरों को गाली देता था।
ये भी पढ़ेंः- अमृतपाल के साथियों से हटेगा NSA…असम से लाया जाएगा पंजाब, अब इस मामले में होगा एक्शन
Punjab Grenade Attack: हैप्पी पासियन के गुर्गों की ली मदद
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी डॉन ने इस हमले को अंजाम देने के लिए पंजाब के मोस्ट वांटेड हैप्पी पासियन के गुर्गों की मदद ली है। हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी गुरमीत सिंह के मुताबिक पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। वायरल वीडियो की कोई पुष्टि नहीं हुई है।