देश Featured

शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में भाग लेने जयशंकर मास्को रवाना

नई दिल्लीः विदेश मंत्री डॉ सुब्रह्मण्यम जयशंकर 9 व 10 सितम्बर को मास्को में आयोजित होने वाले शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों (सीएफएम) की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली से रवाना हो गए हैं। रास्ते में वह तेहरान रुकेंगे और वहां के विदेश मंत्री जवाद जरीफ से मुलाकात करेंगे।

यह तीसरी सीएफएम बैठक होगी, जिसमें भारत एससीओ के पूर्ण सदस्य के रूप में भाग लेगा। इससे पहले 23-24 अप्रैल,2018 को बीजिंग (चीन) और 21-22 मई,2019 को बिश्केक (किर्गिज़ गणराज्य) में दो बैठकें हुईं ।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक भारत, रूस की अध्यक्षता में विभिन्न शंघाई सहयोग संगठन के संवाद तंत्र में सक्रिय भाग ले रहा है। एससीओ शिखर सम्मेलन जल्द ही निकट भविष्य में आयोजित किया जाएगा। मास्को में सीएफएम बैठक आगामी एससीओ शिखर सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा करेगी और अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान भी करेगी। विदेशमंत्री की मॉस्को यात्रा में एससीओ के विदेश मंत्रियों की परिषद और अन्य द्विपक्षीय बैठकों में भागीदारी शामिल होगी।

यह भी पढ़ेंः-पंचायत चुनाव से पहले बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें, लागू होगी नई नियमावली

उल्लेखनीय है कि राजनाथ और फेंगही के बीच हुई बातचीत में सिंह ने वेई को विशेष तौर पर कहा था कि भारत अपनी एक इंच जमीन नहीं छोड़ेगा और वह किसी भी कीमत पर अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

वांग और जयशंकर के बीच हो सकती है वार्ता

बताया जा रहा है कि जयशंकर और वांग की गुरुवार को द्विपक्षीय बैठक होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि विदेश मंत्रियों ने 17 जून को फोन पर बात की थी और इस दौरान पूरे मामले को जिम्मेदार तरीके से संभालने पर सहमति बनी थी।