Featured जम्मू कश्मीर

J&K: कुपवाड़ा से आतंक‍वाद‍ियों का मददगार गिरफ्तार, जैश-ए-मोहम्मद के लिए करता था काम

terrorist-arrested कुपवाड़ाः जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मददगार को गिरफ्तार (terrorist-arrested) किया। पकड़े गए आतंकियों के सहयोगी के पास से पुल‍िस ने एक ग्रेनेड के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान पता चला है कि वह आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम करता है। पुलिस ने बताया कि अमरगढ़ तेरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट को गनई मोहल्ला पजलपोरा मागम हंदवाड़ा में नियमित जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया। हंदवाड़ा पुलिस और सेना (15 आरआर) की संयुक्त टीम ने एक व्यक्ति को नियमित जांच के दौरान रोका। संदिग्ध दिखने वाले व्यक्ति ने सुरक्षा बलों से बचकर भागने का प्रयास किया लेकिन सतर्क जवानों ने उसे धर दबोचा। ये भी पढ़ें..IPL 2023: KKR के खिलाफ फिरकी के फनकार राशिद खान ने लगाई स्पेशल सेंचुरी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक हथगोला और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वह जैश-ए-मोहम्मद के लिए काम कर रहा था। पुलिस ने बताया कि हंदवाड़ा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गयी है. व्यक्ति की पहचान अमरगढ़ तरथपोरा निवासी खुर्शीद अहमद भट के रूप में हुई है।

सड़क हादसे में दो जवान की मौत

वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजौरी जिले के डुंगानोन नाला में चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था, जिस कारण वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस दर्दनाक हादसे में सेना के दो जवानों की मौत हो गई। जबकि 2 सिपाही घायल हो गए। मृतकों की पहचान हवलदार सुधीर कुमार और परमवीर सिंह के रूप में हुई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे के बाद दोनों को तत्काल राजौरी शहर के सैन्य अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)