
जैसलमेर: विश्व के पर्यटन मानचित्र पर अपनी पहचान रखने तथा पीत पाषाणों से निर्मित बेजोड़ स्थापत्य कला से लकदक जैसलमेर आने वाले पर्यटक जल्द ही अब भारत की पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल के इतिहास और शौर्य से रूबरू होंगे।
विश्वविख्यात पर्यटन स्थल जैसलमेर में अगले माह पर्यटन में एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। तनोट से लगती भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बबलियानवाला सीमा चौकी के पास सीमा पर्यटन की विधिवत शुरुआत हो रही है। सीमा क्षेत्र में सोनार किले की तरह तैयार हो रहे नव निर्मित स्टेडियम में मौजूद सैलानी न केवल रिट्रीट सेरेमनी देख सकेंगे वरन वहां शीघ्र निर्मित होने जा रहे संग्रहालय में सीमा सुरक्षा बल के इतिहास, रखे हुए युद्ध कालीन हथियार, और शौर्य से रूबरू हो सकेंगे। इस स्टेडियम व अन्य स्ट्रक्चर के निर्माण का कार्य तीव्र गति से चल रहा है। यह बात बी.एस.एफ राजस्थान फ्रंटियर के महानिरीक्षक पंकज गूमर और जैसलमेर की नवनियुक्त जिला कलेक्टर प्रतिभा सिंह ने यहां का दौरा करने के उपरांत कही।
ज्ञात रहे पिछले दिनों बल के महानिरीक्षक पंकज गूमर दो दिवसीय प्रवास पर जैसलमेर पहुंचे। उन्होंने तनोट बबलियानवाला सीमा चैका का दौरा कर वहां सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीमा चौकी के पास बन रहे बॉर्डर टूरिज्म के स्ट्रक्चर के निर्माण कार्य को देखा व वहां पर निर्माणधीन ऐजेन्सी से संबंधित को कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उनके दौरे के बाद जैसलमेर की नव नियुक्त जिला कलेक्टर भी भारत पाक सीमा पर पहुंचीं और बल के अधिकारियों से इस रिट्रीट सेरमनी के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने नवनिर्माण का निरीक्षण किया खासकर निर्माणाधीन स्टेडियम, वाॅच टावर, म्यूजियम का दौरा कर अधिकारियों से फीड बैक लिया। उन्होंने वहां पर बन रहे केफेटेरिया का भी जायजा लिया।
भारत पाक सीमा पर बन रहे इस स्टेडियम को एक भव्य रूप दिया गया है। शुरुआत में एक भव्य द्वार का निर्माण किया गया है। गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था तैयार की गई है। बच्चों के खेलने के लिए झूले आदि बनाये गए हैं। सोनार किले की तरह निर्माणधीन स्टेडियम में किलेनुमा दीवार बनाई गई हैं। दोनों तरफ सैलानी की बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गई हैं। स्टेडियम में डीजे म्यूजिक सिस्टम स्थापित होंगे जिनमें देश भक्ति के तराने बजेंगे। स्टेडियम के सामने ही एक भव्य म्यूजियम भी बनाया जा रहा हैं।