राजस्थान में गर्मी बनी जानलेवा ! जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की लू से हुई मौत

16
bsf-jawan-dies-due-to-heat-stroke

Rajasthan Heat Wave, जैसलमेरः राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) में गर्मी जानलेवा हो गई है। जिले में इन दिनों बॉर्डर पर तापमान 55 डिग्री के पार पहुंच गया है। भीषण गर्मी के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF के एक जवान की लू लगने से मौत हो गई। जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF जवान अजय कुमार (35) की लू लगने से मौत हो गई।

भानू चौकी पर तैनात थे अजय कुमार

मिली जानकारी के मुताबिक, BSF जवान अजय कुमार भारत-पाकिस्तान सीमा चौकी भानू पर तैनात थे। इसी दौरान तेज गर्मी के कारण उनकी तबीयत खराब हो गई। उसे रामगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवान को रामगढ़ परिसर में ही गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस दौरान BSF अधिकारियों ने जवान को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जवान अजय कुमार सीमा सुरक्षा बल की 173वीं वाहिनी में तैनात थे।

पश्चिम बंगाल के रहने वाले अजय कुमार

वह पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के सारू गांव के रहने वाले थे। रामगढ़ अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को सड़क मार्ग से रामगढ़ से जोधपुर भेजा गया, जहां से शव को जवान के पैतृक गांव ले जाया गया। फिलहाल शाहगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। BSF जवान अजय कुमार की मौत के बाद रामगढ़ सीएचसी के डॉक्टर आलोक का कहना है कि जवान का पोस्टमार्टम कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सही बताया जा सकेगा।

ये भी पढ़ेंः- भीषण गर्मी के बीच पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, दी आंदोलन की चेतावनी

जैसलमेर में रेड अलर्ट जारी

उधर, जैसलमेर में मौसम वैज्ञानिकों ने दो दिन तक लू चलने की चेतावनी देते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। 27 और 28 मई को भीषण गर्मी का रेड अलर्ट है। इन दिनों गर्म रातों की भी चेतावनी है। कृषि मौसम वैज्ञानिक अतुल गालव ने बताया कि 29 मई से गर्मी का असर कम हो जाएगा। 30 मई से तापमान में गिरावट होगी। प्रबल संभावना है कि आने वाले दिनों में तापमान 49 डिग्री दर्ज किया जाएगा। 30 मई से तापमान धीरे-धीरे कम होगा। इससे भीषण गर्मी से भी राहत मिलेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)