मंडीः पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि हिमाचल की तरह झारखंड की जनता को भी ठगने की तैयारी में इंडी ब्लॉक है। हिमाचल की तरह झारखंड के विधानसभा आम चुनावों में भी कांग्रेस व अन्य दलों के इंडी गठबंधन ने गारंटियों का पिटारा खोल दिया है। अब झारखंड में भी हिमाचल जैसी चालें चल रही हैं। जिस तरह हिमाचल में कांग्रेस ने झूठी गारंटियों के आधार पर प्रदेश की जनता को ठगा था, उसी तरह अब झारखंड के विधानसभा चुनावों में भी गारंटियों के आधार पर जनता को ठगना चाहती है।
झारखंड की जनता को गुमराह करने का आरोप
जयराम ठाकुर ने आज मंडी से जारी बयान में कहा कि हिमाचल में कांग्रेस द्वारा दी गई झूठी गारंटियों के कारण पूरे देश में कांग्रेस का गारंटी मॉडल कलंकित हो गया है। अब हिमाचल में कांग्रेस के नेता प्रदेश की जनता का सामना भी नहीं कर पा रहे हैं। हिमाचल में पूर्व सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के इलाज के लिए हिम केयर जैसी योजना चलाई गई थी। हिम केयर कार्ड जेब में रखकर गरीब से गरीब व्यक्ति बिना किसी चिंता के बड़े से बड़े अस्पताल में जाता था और स्वस्थ होकर वापस आता था। लेकिन सुक्खू सरकार ने हिम केयर योजना को बर्बाद कर दिया। और अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत इंडिया ब्लॉक के नेता 15 लाख रुपये के मुफ्त इलाज का वादा कर झारखंड की जनता को गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को पहले हिमाचल के मुख्यमंत्री से पूछना चाहिए कि उन्होंने हिम केयर जैसी जीवन रक्षक योजना को क्यों बर्बाद कर दिया।
कांग्रेस की झूठी गारंटी पर किसी को भरोसा नहींः जयराम ठाकुर
उन्होंने कहा कि इसी तरह हिमाचल में 18 से 59 वर्ष की सभी महिलाओं को सम्मान निधि देने की घोषणा की गई थी, लेकिन 22 लाख महिलाओं की जगह मात्र 25 हजार महिलाओं को लोकसभा चुनाव के दौरान एक बार 1500 रुपये देकर चुपचाप बैठ गए। पेंशन तो हर महीने दी जाने वाली योजना है। सरकार का दो साल का कार्यकाल खत्म होने वाला है और 10 लाख से ज्यादा महिलाओं के सम्मान निधि के आवेदन सरकारी दफ्तरों में धूल फांक रहे हैं। इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। अब इंडिया ब्लॉक महिलाओं की शक्ति से झारखंड में भी यही हथकंडा अपनाना चाहता है। लेकिन कांग्रेस नीत इंडिया ब्लॉक के नेता भूल गए हैं कि काठ की हांडी में एक बार ही आग लगती है।
यह भी पढ़ेंः-Raipur News : 8 तारिख को प्रेस क्लब में होगा निः शुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन
हरियाणा की तरह झारखंड की जनता भी इंडिया गठबंधन को जवाब देगी। हिमाचल में सुक्खू सरकार ने क्या किया है, यह पूरा देश जानता है, इसलिए कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता इस भ्रम में न रहें कि वे देश के किसी कोने में जाकर फिर से अपना झूठ बेच सकेंगे। भाजपा देश से कांग्रेस की झूठी गारंटी की प्रथा को समाप्त करेगी। भाजपा न तो देश के किसी कोने में कांग्रेस को अपनी झूठी गारंटी चलाने देगी और न ही हिमाचल में दी गई गारंटी से कांग्रेस को भागने देगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि कल्याणकारी राज्य का काम प्रदेश की जनता के हितों के लिए काम करना होता है। जब प्रदेश ने भारतीय जनता पार्टी को मौका दिया तो उन्होंने बिना कोई गारंटी दिए ऐतिहासिक काम किए।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)