शिमला: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बुधवार सुबह कृष्णानगर वार्ड का दौरा किया। उन्होंने अंबेडकर भवन और सामुदायिक भवन में शरणार्थियों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. जयराम ठाकुर ने मौके का जायजा लिया और वहां किस तरह से बुनियादी सुविधाओं की कमी है. इसकी सूचना उपायुक्त शिमला को दी गई। अंबेडकर भवन में बिजली व शौचालय की कमी के कारण शरणार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने बाद में आईजीएमसी में घायलों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा। कई लोगों की छाती और रीढ़ की हड्डी भी टूट गई है। बंगाली गार्डन की एक महिला को आर्थिक मदद की जरूरत है। फागली और कृष्णा नगर के घायल लोग आईजीएमसी के अलग-अलग विभागों में भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें..Shimla Landslide: ढहते घर, चीखते लोग… आधा दर्जन मकान धराशाई, दो की मौत
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सबसे पहला काम पुनर्वास है और प्रशासन को चाहिए कि जो भी घर खतरे में हैं, वहां से लोगों को निकालकर अन्यत्र बसाया जाए। शिमला के अंदर कई पेड़ हैं जो खतरा पैदा कर चुके हैं और बिजली की तारों का भी बड़ा जमावड़ा है, प्रशासन को इस पर तेजी से काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नुकसान बहुत बड़ा है, लेकिन पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर लोगों की सेवा के लिए तैयार हैं और इस आपदा के समय में लोगों की जान बचाना और बचे लोगों की देखभाल करना पहली प्राथमिकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)