Chamba Manohar Murder Case: जयराम ठाकुर ने की NIA से जांच कराने की मांग

0
14

jairam-thakur-former-cm-himachal-pradesh

शिमला: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के सलूणी अनुमंडल में दलित युवक मनोहर की हत्या (Chamba Manohar Murder Case) को लेकर राजनीति गरमा गई है। मुख्य विपक्षी दल बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार कांग्रेस सरकार को घेर रही है। रविवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामले की जांच एनआईए से कराने की मांग दोहराई।

रविवार को प्रदेश भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू खुले तौर पर कहते हैं कि कांग्रेस ने हिमाचल में 97 प्रतिशत हिंदुओं को हरा दिया है, इसके नतीजे सामने हैं। चंबा में एक युवक के आठ टुकड़े कर फेंक दिए गए। हमारी पार्टी ने मनोहर की हत्या (Chamba Manohar Murder Case) को लेकर एनआईए जांच की मांग की है। सरकार को इस मामले की एनआईए जांच करानी चाहिए। ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार पूछ रहे हैं कि भाजपा विरोध क्यों कर रही है, अगर हिमाचल में अपराध होता है तो हमें भी विरोध नहीं करना चाहिए। डीजीपी छुट्टी पर हैं, लेकिन डीजीपी का प्रभार किसे दिया गया है? पुलिस अधिकारी राजनीतिक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन को सराहा

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में हर काम में पारदर्शिता रही है। आज तक किसी भी कार्य में एक पैसे की शिकायत नहीं आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जिन पर देश की जनता सबसे ज्यादा भरोसा करती है। आने वाले लोकसभा चुनाव में देश की जनता फिर से प्रचंड बहुमत से प्रधानमंत्री को तीसरी बार सेवा करने का मौका देगी। ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश में ऐतिहासिक प्रगति हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से हिमाचल प्रदेश भी इस विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जिम्मेदारी संभालने के बाद जापान गए तो उन्होंने भारत में भी बुलेट ट्रेन चलाने का सपना देखा। आज भारत में 20 से ज्यादा हाई स्पीड बुलेट ट्रेन चल रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)