Jaipur News : राजधानी जयपुर में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब शहर के एक दर्जन नामी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने की जानकारी सामने आई। यह धमकी स्कूलों की ऑफिशियल आईडी पर भेजी गई है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि अभी तक पुलिस की जांच में बम जैसी कोई चीज नहीं मिली है।
इन स्कूलों को मिली धमकी
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बताया कि राजधानी जयपुर के नामी माहेश्वरी स्कूल तिलकनगर, विद्या आश्रम स्कूल, ओटीएस चौराहा, सेंट टेरेसा स्कूल, निवारू रोड, महर्षि पीजी कॉलेज, टोंक रोड, सांगानेर एमजीपीएस, विद्याधर नगर मालवीय कॉन्वेंट स्कूल, मालवीय नगर वॉरेन एकेडमी, महेश नगर संस्कार स्कूल, वैशाली नगर जयपुरिया स्कूल, बजाज नगर माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर, द पैलेस स्कूल, जय श्री पेडिवाल स्कूल, चित्रकूट में सोमवार को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें-पंजाब में ड्रग रैकेट का भंडाफोड़, 84 लाख की नकदी के साथ कई लग्जरी वाहन जब्
सर्च ऑपरेशन शुरू
धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस टीमें स्कूलों में पहुंची। छात्रों और स्टाफ को स्कूल परिसर से बाहर निकाल कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि आज जयपुर बम धमाकों की 17वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 मई 2008 की शाम को आतंकवादियों ने शहर के परकोटा इलाके में दो मंदिरों समेत छह स्थानों पर आठ बम विस्फोटों को अंजाम दिया था। इन धमाकों में 71 लोगों की जान चली गई और 181 लोग घायल हो गए।