जयपुरः राजधानी जयपुर से बड़ी अपराधिक घटना सामने आई है। यहां करणी विहार थाना इलाके में सोमवार देर रात को एक व्यापारी के परिवार को नेपाली नौकरों द्वारा बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच पड़ताल में सामने आया कि व्यापारी के पूरे परिवार को बंधक बनाने के बाद नौकरों ने मकान के हर एक कमरे में सामान को बिखेर दिया और आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान बटोर कर फरार हो गए। साथ ही सामने आया कि नौकरों ने अपने गैंग के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर मालिक के परिवार को बंधक बनाने के बाद डकैती की है। इसके बाद बदमाश मालिक की ही लग्जरी कार में बैठकर फरार हुए, जिसे दौ सौ फीट बाईपास पर लावारिस छोड़ कर किसी अन्य साधन से आगे निकल गए।
ये भी पढ़ें..दो समुदायों में हिंसक झड़प के बाद जोधपुर में तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू
वहीं पुलिस आशंका जता रही है कि नौकरों के साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल थे जो उन्हें वारदात को अंजाम देने के बाद शहर से बाहर किसी अन्य साधन से लेकर फरार हुए हैं। फिलहाल पुलिस हाईवे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है और बदमाशों की तलाश में सीएसटी व डीएसटी पश्चिम को लगाया गया है। बदमाश कितनी कीमत के जेवरात और नकदी लूटकर ले गए हैं अभी इसकी सूची पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस को नहीं दी गई है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ऋचा तोमर ने बताया कि डकैती की वारदात करणी विहार थाना इलाके के द्रोणपुरी कॉलोनी में व्यापारी मैथिलीशरण के मकान में हुई है। जहां घर में रहने वाले पांच नेपाली नौकर जिसमें 3 महिलाओं ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि बदमाश हथियारों से लैस होकर पीड़ित के घर में घुसे और परिवार के पांच सदस्यों को बंधक बना लिया, जिसमें एक डेढ़ साल की मासूम भी शामिल है। इसके बाद बदमाशों ने हथौड़े और डंडों से व्यापारी के पूरे परिवार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने घर के एक-एक कमरे को खंगाला और सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य कीमती सामान बटोर कर पीड़ित की क्रेटा कार में सवार होकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ितों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और इसके साथ ही पीड़ित की जिस क्रेटा गाड़ी से बदमाश फरार हुए थे उसे पुलिस ने 200 फीट बाईपास पर लावारिस हालत में बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई,लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस हाईवे पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)