Jaipur Road Accident : आमेर थाना इलाके में शनिवार की सुबह एक कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से एसएमएस भिजवाया। जहां घायलों का उपचार चल रहा हैं।
हादसे में कार सवार गंभीर रुप से घायल
पुलिस के अनुसार हादसे शनिवार सुबह पौने छह बजे कूकस स्थित गोल्ड पैलेस के सामने हुआ था। जहां दिल्ली की तरफ से आ रही एक कार मुख्य सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। कार सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस रेफर किया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में क्षतिग्रस्त कार को मौके से हटाया।
ये भी पढ़ें: Trump Swearing: भयंकर ठंड के कारण बदला ट्रंप का शपथ ग्रहण स्थल, 40 साल बाद होगा ऐसा
Jaipur Road Accident : शव का कराया गया पोस्टमार्टम
बता दें, पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान कल्याणी के रूप में हुई है। जो घायल लक्ष्मण के साथ कार से शालीमार अलवर से जयपुर एयरपोर्ट जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवक व कार चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।