Saturday, January 18, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानबारातियों से भरी पिकअप पलटी, दो लोगों की मौत, कई घायल

बारातियों से भरी पिकअप पलटी, दो लोगों की मौत, कई घायल

पिकअप

जयपुरः जालोर जिले में चितलवाना उपखण्ड क्षेत्र के डूंगरी गांव में उस वक्त मातम झा गया जब गांधव जा रही बारातियों से भरी पिकअप पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। हालीवाव गांव में हुए इस हादसे में घायल हुए लोगों का उपचार सांचौर के निजी अस्पताल में किया जा रहा हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचा और राहगीरों की मदद से घायल को अस्पताल भेजवाया।

ये भी पढ़ें..दुनिया के टॉप 10 रईसों की सूची में शामिल हुए गौतम अडाणी, देखिए कितनी है व्यक्तिगत संपत्ति

चितलवाना पुलिस के अनुसार गांधव से डूंगरी बारात गई थी। शादी के बाद बारात वापस गांधव लौट रही थी। इस दौरान हालीवाव के पास अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप में सवार सत्रह लोग घायल हो गए और दो लोगों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सांचौर से सिटीलाइट अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर घायलों का उपचार किया जा रहा है।

चितलवाना थानाधिकारी खमूराम बिश्नोई ने बताया कि इस हादसे में मेहराराम पुत्र मिश्राराम मेघवाल और छोगाराम पुत्र हुकमाराम मेघवाल, की मौत हुई है, जिनके शव सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए है, जबकि रुचि कुमार, बगाराम, केवाराम, कैलाश, जैताराम, सुरेश, सुजाराम, गोविंद, मगाराम, नरेश, भरत, जितेंद्र, कृष्ण, वींजाराम और प्रेम घायलों में शामिल हैं, जिनका सांचौर के अस्पताल में इलाज किया जा रहा हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें