Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानJaipur News : जम्मू कश्मीर में राजस्थान के दो जवान शहीद

Jaipur News : जम्मू कश्मीर में राजस्थान के दो जवान शहीद

Jaipur News : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शनिवार (4 जनवरी) को सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में चार जवान शहीद हो गए। शहीद हुए जवानों में से दो राजस्थान के थे। एक जवान की पहचान नागौर के हवलदार हरिराम के तौर पर हुई है, जबकि दूसरे जवान का नाम बहरोड़ के लांस नायक नितीश कुमार था। रविवार को हरिराम और नितीश की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव लाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

पार्थिव शरीर के ले जाया गया पैतृक आवास   

हरिराम रेवाड़ की पार्थिव देह रविवार को चंडीगढ़ पहुंची, जहां से उसे सेना के विमान से बीकानेर भेजा जाएगा और फिर बीकानेर से सैन्य वाहन द्वारा उनके गांव लाया जाएगा। शहीद हरिराम रेवाड़ के एक बेटा और एक बेटी हैं। उनके पिता किसान हैं और बड़े भाई रिटायर्ड कर्मचारी हैं। वहीं नितीश कुमार की शहादत की खबर पर उनके चाचा अजीत सिंह यादव की भी एक अलग हादसे में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अजीत सिंह यादव सीआरपीएफ में सब-इंस्पेक्टर थे, रविवार सुबह छत से गिर गए और अस्पताल में उनका निधन हो गया।

Jaipur News : परिजनों में दौड़ी शोक की लहर  

बता दें, नितीश कुमार की शहादत की खबर अभी तक उनकी मां और पत्नी को नहीं दी गई है। नितीश की पत्नी रिंकू और मां को खबर न देने के पीछे गांव के लोग और परिवार के सदस्य सुरक्षा कारणों से शोक व्यक्त करने से रोक रहे हैं। नितीश कुमार की पत्नी जयपुर में वेटनरी कंपाउंडर की कोचिंग कर रही हैं, और उनका एक 2 साल का बेटा धैर्य है।

ये भी पढ़ें: West Bengal: किराए पर रह रहे थे दो बांग्लादेशी घुसपैठिए, छापेमारी में गिरफ्तार

अजीत सिंह यादव, जो हरियाणा में सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में तैनात थे, 2005 में सिपाही के रूप में सीआरपीएफ से जुड़े थे। उनका निधन न केवल परिवार, बल्कि पूरे गांव के लिए एक दुखद घटना है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें