Thursday, December 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजस्थानJaipur News : 20 दिनों में 5 से ज्यादा बार रद्द् हुई...

Jaipur News : 20 दिनों में 5 से ज्यादा बार रद्द् हुई फ्लाइट, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी

Jaipur News : जयपुर से वाराणसी जाने वाले पैसेंजर को बुधवार को भी परेशान होना पड़ा। स्पाइसजेट एयरलाइंस द्वारा जयपुर से वाराणसी के लिए शुरू डेली फ्लाइट बुधवार को लगातार दूसरे दिन आखिरी वक्त पर रद्द हो गई। इसके बाद फ्लाइट के टिकट्स बुक करने वाले पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा। एयरलाइंस कंपनी द्वारा सभी को रिफंड दिया गया, लेकिन आखिरी वक्त पर हुए फ्लाइट कैंसिलेशन की वजह से काफी यात्री अपने निर्धारित वक्त पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सके।

SpiceJet Airlines के प्रवक्ता ने दी जानकारी  

स्पाइसजेट एयरलाइंस के राजस्थान प्रवक्ता मनीष सैनी ने बताया कि, रोटेशन और ऑपरेशन कारणों के चलते फिलहाल वाराणसी फ्लाइट को रद्द किया गया है। 6 दिसंबर से फ्लाइट का संचालन नियमित रूप से किया जाएगा। फ्लाइट कैंसिलेशन की प्रक्रिया काफी सामान्य है। जो अमूमन सभी एयरलाइंस में होती है। हम भविष्य में इसमें और सुधार करने की कोशिश करेंगे।

गौरतलब है कि, 15 नवंबर से जयपुर एयरपोर्ट से वाराणसी के लिए हर दिन सुबह 8:25 बजे फ्लाइट प्रस्तावित है। जो सुबह 10:35 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। वापसी में वाराणसी से सुबह 10:55 बजे उड़ान भरेगा। दोपहर 1:10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा।

ये भी पढ़ेंः- Rahul Gandhi Sambhal Visit: संभल जा रहे राहुल-प्रियंका के काफिले को पुलिस ने रोका

Jaipur News : 20 दिनों में 5 से ज्यादा बार फ्लाइट रद्द् 

15 नवंबर से अब तक यह फ्लाइट लगभग 5 बार से ज्यादा रद्द हो चुकी है। इससे पहले मंगलवार को भी यह फ्लाइट रद्द हो गई थी। जिसकी वजह से जयपुर एयरपोर्ट पर पैसेंजर्स को परेशान होना पड़ा था। हालांकि, इसके साथ स्पाइसजेट ने 15 नवंबर से जयपुर से अहमदाबाद के लिए भी फ्लाइट शुरू की थी। जिसका संचालन नियमित रूप से हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें