Tuesday, October 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeराजस्थानजयपुर-कुल्लू हवाई सेवा शुरू, 56 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट पहुंची कुल्लू

जयपुर-कुल्लू हवाई सेवा शुरू, 56 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट पहुंची कुल्लू

Jaipur-Kullu air service started , कुल्लू: कुल्लू जिले के भुंतर एयरपोर्ट से अब राजस्थान के जयपुर के लिए हवाई सेवा शुरू हो गई है। सोमवार को जयपुर से पहली फ्लाइट 56 यात्रियों को लेकर भुंतर पहुंची और यहां से 21 यात्रियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई। यह हवाई उड़ान सप्ताह में दो दिन होगी। इससे राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के पर्यटन कारोबार को भी फायदा होगा और पर्यटक भी बेहद कम कीमत पर हवाई उड़ान का लुत्फ उठा सकेंगे।

जयपुर से सुबह 8:20 बजे भरेगा उड़ान 

एलायंस एयर के स्थानीय प्रबंधक मनीष ने बताया कि गुलाबी नगर के लिए नई हवाई सेवा शुरू हो गई है और यह सेवा सप्ताह में दो दिन उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि इस रूट पर हवाई सेवा सोमवार और बुधवार को उपलब्ध रहेगी और 55 मिनट के सफर में एलायंस एयर का 71 सीटर विमान जयपुर से सुबह 8:20 बजे उड़ान भरेगा और 10:15 बजे लैंड करेगा। 20 मिनट रुकने के बाद यह 10:35 बजे फिर उड़ान भरेगा और दोपहर 12:40 बजे जयपुर पहुंचेगा।

ये भी पढ़ेंः- Mission Shakti: मजदूर की बेटी आंक्षा विश्वकर्मा बनीं जिलाधिकारी, सुनी लोगों की फरियाद

2500 रुपये में पूरा कर सकेंगे सफर

पर्यटक अब भुंतर एयरपोर्ट से जयपुर तक का सफर मात्र 2500 रुपये में पूरा कर सकेंगे। इससे पहले राजस्थान के जयपुर जाने के लिए यात्रियों को टैक्सी लेनी पड़ती थी और उन्हें टैक्सी के किराये पर 35 हजार रुपये से अधिक खर्च करने पड़ते थे। अब भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने यह हवाई सेवा शुरू कर दी है। इस हवाई सेवा के शुरू होने से यात्री कम समय और कम पैसे में जयपुर से कुल्लू और कुल्लू से जयपुर का सफर कर सकेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें