Jaipur Earthquake जयपुर: राजधानी जयपुर में शुक्रवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब महज बीस मिनट में एक के बाद एक चार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के तेज झटकों से जयपुर के लोगों में दहशत का माहौल हो गया और लोग अचानक उठकर अपने घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए और अपने रिश्तेदारों को फोन कर कुशलक्षेम पूछते भी नजर आए।
लोगों ने बताया कि अचानक पंखे, खिड़कियां और दरवाजे हिलने लगे। पहले तो ऐसा लगा जैसे कोई मुझे जगा रहा है और जब मैं उठा तो मुझे एहसास हुआ कि पूरी इमारत हिल रही थी। फिर परिवार के सदस्यों को उठाकर घरों से बाहर निकले। लोगों का कहना था कि जयपुर में पहली बार ऐसा भूकंप महसूस किया गया. सौभाग्य से शहर में कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। बताया जा रहा है कि जयपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के दौसा, अलवर, सीकर, सवाई माधोपुर व मथुरा में भी भूकंप के झटके महससू किए गए है।
मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहला भूकंप शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 आंकी गई. दूसरा भूकंप सुबह 4.22 बजे 3.1 तीव्रता और पांच किलोमीटर की गहराई पर आया। तीसरा भूकंप सुबह 4.25 बजे दर्ज किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.4 थी जिसके गहराई 10 किलोमीटर थी। वहीं चौथा भूकंप सुबह 4.31 पर आया, जिसके तीव्रता 2.5 थी। इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे बताया गया था।
4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का सबसे ज्यादा भूकंप शाम 4.09 बजे आया. नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक, 4.4 रिएक्टर स्केल तीव्रता का सबसे ज्यादा भूकंप शुक्रवार सुबह 4.09 बजे आया, जिसका केंद्र गुलमोहर गार्डन, भांकरोटा था। भूकंप का दूसरा झटका सुबह 4.22 बजे महसूस किया गया, जिसका केंद्र मानपुर बालाजी, रेनवाल मांझी था और इसकी तीव्रता 3.1 थी. तीसरे झटके का केंद्र पिंक पर्ल फन फेयर वॉटर पार्क के पास भांकरोटा में महसूस किया गया, जो सुबह 4.25 बजे महसूस किया गया। इसकी तीव्रता 3.4 थी. वहीं, भूकंप का चौथा झटका सुबह 4.31 बजे महसूस किया गया, जिसका केंद्र शिवम रिजॉर्ट, सारंगपुरा था और इसकी तीव्रता 2.5 थी. भूकंप के झटकों का अंदाजा सीसीटीवी वीडियो से लगाया जा सकता है, जिसमें कैमरा ऐसे हिल रहा है जैसे कोई तेज तूफान आया हो. सीसीटीवी कैमरे में कहीं घर के बाहर खड़ी कारें चलती दिखीं तो कहीं बर्तन हिलते दिखे।
यह भी पढ़ें-Weather Update: हवाओं की दिशा बदलने से बढ़ा पारा, आने वाले दिनों उमस भरी से मिलेगी राहत
भूकंप के दौरान पंद्रह पुलिसकर्मी घायल हो गए
जयपुर के चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में भूकंप के दौरान करीब 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए शुक्रवार की सुबह जब भूकंप के झटके आये तो बैरक में सो रहे पुलिसकर्मियों में भगदड़ मच गयी और कई जवान बैरक से कूदकर भाग गये।जिससे गिरकर पंद्रह पुलिसकर्मी घायल हो गए। बाद में घायल पुलिसकर्मियों को एसएमएस अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया. जहां पुलिसकर्मियों का इलाज किया गया. हालांकि किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है. प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस कर्मियों को छुट्टी दे दी गई। भूकंप से पुलिस लाइन के अलावा परकोटा क्षेत्र में भी कुछ स्थानों पर नुकसान हुआ है. कई इलाकों में दीवार गिरने और घरों में दरारें आने की जानकारी भी सामने आई है. चीनी की बुर्ज इलाके में प्राचीर की दीवार का एक हिस्सा भी ढह गया और अभी भी एक दीवार क्षतिग्रस्त हालत में है।
मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया कि शुक्रवार सुबह जयपुर और राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये. अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई अप्रिय खबर नहीं मिली है. अधिकारियों को विस्तृत अवलोकन करने के निर्देश दिये गये हैं। उनकी नजर हालात पर टिकी हुई है. सभी के कल्याण की कामना और प्रार्थना करता हूं। ‘वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी भूकंप को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पोस्ट किया। इसके साथ ही लिखा कि जयपुर सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। साथ ही उम्मीद जताई कि सभी सुरक्षित होंगे। वसुंधरा राजे के अलावा शहरवासियों ने भी अपने-अपने इलाके के सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)