ईद के मौके पर आज बदली रहेगी इस शहर की यातायात व्यवस्था

0
34

जयपुर: राजधानी जयपुर (Jaipur) में ईद उल फितर के अवसर पर मंगलवार को ईदगाह एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा की जाएगी। इस अवसर पर आम नागरिकों को सुगम व सुरक्षित यातायात उपलब्ध कराने के लिए जयपुर (Jaipur) शहर में यातायात पुलिस द्वारा विशेष यातायात व्यवस्था की गई है।

पुलिस उपायुक्त यातायात श्वेता धनखड़ ने बताया कि ईदुल फितर के अवसर पर मंगलवार को ईदगाह एवं शहर की विभिन्न मस्जिदों में बड़ी संख्या में नमाज अदा की जाएगी। इसके चलते दिल्ली की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को सडवा मोड व चुंगी नाका से पहले ही रोक दिया जाएगा। चंदवाजी से जयपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को एक्सप्रेस हाईवे होकर डायवर्ट किया जाएगा। इसी प्रकार आगरा की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गोनेर रोड तिराहा से डायवर्ट कर टोंक रोड की तरफ निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें..बाल विवाह के विरोध में निकली विशेष बारात, शिक्षा मंत्री-कलेक्टर ने…

अजमेर से आकर दिल्ली जाने वाले माल वाहक भारी वाहन 200 फुट बाईपास से एक्सप्रेस हाईवे से सीकर व चन्दवाजी होकर दिल्ली जा सकेंगे। यह व्यवस्था मंगलवार सुबह छह से लागू होगी। वहीं, दिल्ली की तरफ से आने वाली रोडवेज की बसों को चन्दवाजी से एक्सप्रेस हाईवे होकर रांड नम्बर 14 वीकेआई चोमू तिराहा, पानीपेच, कलक्ट्री सर्किल, खासाकोठी, सिन्धी कैम्प आ सकेगी। इसी प्रकार सिंधी कैंप से नारायण सिंह तिराहा होकर दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बसें नारायण सिंह तिराहा, रामबाग चौराहा, लक्ष्मी मंदिर, गोपालपुरा पुलिया के नीचे से त्रिवेणी नगर, रिद्धी-सिद्धी, किसान धर्म कांटा, 200 फीट बाईपास चौराहे से एक्सप्रेस हाईवे होकर दिल्ली की तरफ जा सकेंगी।

नमाज के दौरान सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।जौहरी बाजार में मंगलवार सुबह सात बजे से जामा मस्जिद के सामने किसी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा एवं सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानांतर मार्गो से निकाला जायेगा।

जौहरी बाजार, अजमेरी गेट, इंदिरा बाजार व शहर के अन्य नमाज स्थलों पर नमाज के समय यातायात का आवागमन व पार्किंग निषेध रहेगी। इसके अलावा एमडी रोड पर मंगलवार सुबह सात बजे से ही मिनर्वा सर्किल से म्यूजियम रोड के बीच किसी भी प्रकार के वाहनों को पार्क नहीं होने दिया जाएगा एवं सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर समानान्तर मार्गो से निकाला जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)