Home उत्तर प्रदेश UP News: सुल्तानपुर के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सस्पेंड, मुख्तार अंसारी की...

UP News: सुल्तानपुर के जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सस्पेंड, मुख्तार अंसारी की मदद करने पर गिरी गाज

Mukhtar-Ansari

UP News: लखनऊः जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की जेल विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत का एक और मामला सामने आया है। कुछ महीने पहले बांदा जेल में तैनात रहे जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा की मदद से मुख्तार अंसारी तक जरूरी सामान पहुंचाया गया था। मामले की जांच हुई और अब शासन स्तर से जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया है। वर्तमान में जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा सुल्तानपुर में तैनात हैं।

जेल के अंदर मुख्तार अंसारी के रसूक की एक और कहानी जुड़ गई है। कुछ महीने पहले बांदा जेल में जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा भी मुख्तार के प्रभाव में आ गए थे। जब जेलर वीरेंद्र की मुख्तार को मदद की बात सामने आई तो इसकी जांच शुरू हुई। उपमहानिरीक्षक कारागार, प्रयागराज परिक्षेत्र ने जांच शुरू की तो वीरेंद्र कुमार वर्मा के खिलाफ कई साक्ष्य मिले। जांच के दौरान जेल उप महानिरीक्षक ने 21 अप्रैल और 29 जून को दो रिपोर्ट भी दर्ज कीं।

ये भी पढ़ें..Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर CBI और…

जांच में आरोप सही पाए जाने पर जेलर वीरेंद्र के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव की ओर से जारी प्रपत्र में अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश में स्पष्ट लिखा है कि पूर्व में सुल्तानपुर जेल में तैनात वीरेंद्र कुमार वर्मा ने बांदा जेल में जेलर के पद पर रहते हुए दुरुपयोग किया था। जिसके चलते वीरेंद्र कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version