Home छत्तीसगढ़ नक्सल प्रभावित चांदामेटा में फैलेगा शिक्षा का उजियारा, बच्चों ने किया स्कूल...

नक्सल प्रभावित चांदामेटा में फैलेगा शिक्षा का उजियारा, बच्चों ने किया स्कूल का उद्घाटन

chandameta-school

रायपुर: बस्तर जिले के संवेदनशील क्षेत्र चांदामेटा प्राइमरी स्कूल को पहली बार अपना स्कूल भवन (chandameta primary school) मिला है। अपने नए स्कूल भवन का अपने हाथों से उद्घाटन करते हुए बच्चों के चेहरे उत्साह से खिल उठे। ऐसा लग रहा था मानों बच्चे यहां विशेष अतिथि हों और उपस्थित सभी अधिकारी व ग्रामीण उनका उत्साहवर्धन कर रहे हों।

कभी नक्सली हिंसा से प्रभावित रहा चांदामेटा आज शिक्षा और सामाजिक स्तर पर आगे बढ़ रहा है। सरकार की पहल से न सिर्फ यहां नियमित रूप से स्कूल का संचालन हो रहा है, बल्कि दूरदराज के इलाकों से बच्चे भी यहां पढ़ाई के लिए आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: मोहन मरकाम ने ली मंत्रिपद की शपथ, बोले- समय कम है, लेकिन…

स्कूल भवन का संरक्षण करेंगे ग्रामीण

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि चांदामेटा (chandameta primary school) के बच्चे अब अपना भविष्य संवार सकेंगे। ग्रामीणों ने भवन के संरक्षण और सौंदर्यीकरण की जिम्मेदारी ली है और यह बड़े बदलाव का सुखद संदेश है। इमारत को बनाने में सुरक्षा बलों के जवानों ने कड़ी मेहनत की है। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर प्रशासन ने चांदामेटा तक सड़क, स्कूल, आंगनवाड़ी की सुविधा उपलब्ध करायी है और भविष्य में भी विकास की अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी।

किसान ने स्कूल के लिए दी जमीन

चांदामेटा में स्कूल भवन (chandameta primary school) के लिए किसान आयता मरकाम ने अपनी जमीन दान में दी है, ताकि बच्चों को गांव में ही बेहतर शिक्षा के अनुकूल माहौल मिल सके। स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में अधिकारियों एवं ग्रामीणों ने स्कूल भवन के लिए जमीन दान देने के लिए आयता को धन्यवाद दिया और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version