रांचीः रांची के जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आईएएस छवि रंजन जिस दिन जेल भेजे गए, उसी दिन उन्होंने VIP सेल में पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश के साथ बैठक की थी। प्रेम प्रकाश भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले से जेल में बंद है।
ईडी ने दोनों की मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। अब ईडी रांची स्थित बिरसा मुंडा जेल के सुपरिटेंडेंट और जेलर को पूछताछ के लिए समन भेजने की तैयारी कर रहा है।
छवि रंजन की बढ़ेंगी मुश्किलें –
बता दें कि ईडी ने जब पहले छवि रंजन से प्रेम प्रकाश के बारे में पूछा था, तो उन्होंने प्रेम प्रकाश को पहचानने से इनकार कर दिया था। ऐसे में इस वीडियो के सामने आने से छवि रंजन की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। छवि रंजन और प्रेम प्रकाश का वीडियो मिलने के बाद अब ईडी कोर्ट से उनकी रिमांड की अवधि बढ़ाने की अपील कर सकती है।
सर्च रेड में मिला CCTV फुटेज –
सोमवार को ईडी की टीम ने कोर्ट की इजाजत के बाद बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल में सर्च रेड मारी थी। इसी दौरान जेल का सीसीटीवी फुटेज बरामद किया। इस वीडियो में दिख रहा है कि गत 5 मई को जेल भेजे गए छवि रंजन के सेल में उसी शाम 6ः41 बजे प्रेम प्रकाश ने एंट्री की। उसके चेहरे पर गमछा लिपटा हुआ था। दोनों की बैठक लगभग एक घंटे तक चली और प्रेम प्रकाश 7ः36 बजे छवि रंजन के सेल से बाहर निकला।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: पत्थर कारोबारियों को NGT का झटका, 300 करोड़ का जुर्माना
जेल के नियमों का उल्लंघन –
उल्लेखनीय है कि जेल के नियमों के अनुसार, सूर्यास्त के बाद जेल के सभी कैदी अपने-अपने वार्ड में बंद कर दिए जाते हैं। वे न अपने वार्ड से बाहर निकल सकते हैं और न ही किसी दूसरे वार्ड के कैदी से मिल सकते हैं। ऐसे में नियमों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के अभियुक्तों की गलत तरीके से मुलाकात के मामले में ईडी आज या कल जेल अधीक्षक और जेलर को समन जारी कर सकता है।
छवि रंजन पर ये हैं आरोप –
बता दें कि रांची की पूर्व उपायुक्त छवि रंजन पर सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में शामिल होने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने इनके ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसके बाद 5 मई को दस घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया। इसके बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश को पिछले साल 25 अगस्त को दो एके 47 राइफल, 60 कारतूस और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े कई दस्तावेज रांची के हरमू स्थित उनके आवास पर छापेमारी के दौरान बरामद किए जाने के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)