Thursday, January 23, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशअनियमितता के आरोप में जिला कारागार के जेल अधीक्षक सस्पेंड, जेलर का...

अनियमितता के आरोप में जिला कारागार के जेल अधीक्षक सस्पेंड, जेलर का भी हुआ तबादला

बलियाः जिला कारागार में निषिद्ध सामग्री पाए जाने और अनियमितता के आरोप में जेल अधीक्षक यूपी मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही यहां के जेलर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। शासन की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

जनपद का जिला कारागार इन दिनों सुर्खियों में है। यहां पर रह-रहकर नकारात्मक खबरें बाहर आती रहती हैं। बीते आठ अगस्त को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने एसपी के साथ जिला जेल का निरीक्षण किया था। जिलाधिकारी के मुताबिक जेल के अंदर निषिद्ध सामग्री और काफी अनियमितताएं पायी गई थीं। जिसके बाद मंगलवार को जिला जेल के अधीक्षक यूपी मिश्र को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें डॉ. सम्पूर्णानंद कारागार प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-मुहर्रम के जुलूस को लेकर कश्मीर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

वहीं बिजनौर के जेल अधीक्षक लाल रत्नाकर सिंह को बलिया जेल भेजा गया है। जबकि यहां के जेलर का भी स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर जिला कारागार आजमगढ़ के जेलर राजेन्द्र सिंह को बलिया का नया कारापाल बनाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें