Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशJai Ram Thakur बोले- सत्ता हासिल कर वादों से मुकर रही सरकार,...

Jai Ram Thakur बोले- सत्ता हासिल कर वादों से मुकर रही सरकार, मांगा इस्तीफा

शिमला: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने कांग्रेस की सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोला है। शिमला में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सुक्खू सरकार गारंटियों को पूरा करने में विफल रही है और अब जनता को धोखा दे रही है। उन्होंने कहा कि जिन वादों के आधार पर कांग्रेस ने सत्ता हासिल की थी, अब वे उनसे मुकर रही है।

जनता पर डाला जा रहा बोझः Jai Ram Thakur

मुख्यमंत्री सुक्खू के बिजली सब्सिडी छोड़ने के फैसले पर कटाक्ष करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि चुनावी वादों में 300 यूनिट मुफ्त बिजली की गारंटी देने वाली कांग्रेस अब सब्सिडी छोड़ने का बोझ जनता पर डाल रही है। उन्होंने इसे सरकार की विफलता बताते हुए मुख्यमंत्री को नैतिक आधार पर इस्तीफा देकर दोबारा जनता का समर्थन हासिल करने की चुनौती दी। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में 26 लाख बिजली उपभोक्ताओं में से घरेलू उपभोक्ताओं को भाजपा सरकार के समय से 125 यूनिट बिजली पर सब्सिडी मिल रही थी, जिसे सुक्खू सरकार ने बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पहले दी जा रही सब्सिडी को भी खत्म कर दिया है और अब 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा भी पूरा करने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली की प्रति यूनिट कीमत 5.60 रुपये है। जिसमें पहले से ही 3.53 रुपये की सब्सिडी दी जा रही थी। सुक्खू सरकार ने सब्सिडी को इस तरह लागू किया है कि 126 यूनिट से अधिक खपत करने वाले उपभोक्ताओं को 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है। इसके अलावा 300 यूनिट से अधिक खपत करने वालों को मात्र 1 रुपये 3 पैसे की सब्सिडी दी जा रही है।

Jai Ram Thakur ने टैक्स बढ़ाने का लगाया आरोप

जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने उद्योगों पर भारी टैक्स लगा दिया है, जिससे हिमाचल की अर्थव्यवस्था और रोजगार प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार देते हुए कहा कि यह सरकार न केवल जनहित के मुद्दों पर विफल रही है, बल्कि झूठे वादों के दम पर सत्ता में आई है।

यह भी पढ़ेंः-भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार , गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

वेतन विवाद पर भी साधा निशाना

वेतन विवाद को लेकर भी जयराम ठाकुर ने कांग्रेस विधायकों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधानसभा में विधायकों का वेतन रोकने की बात कही थी, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने तीन महीने का वेतन पहले ही ले लिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सुक्खू सरकार को अब जनता को जवाब देना चाहिए। अगर मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर नए सिरे से चुनाव लड़ना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें